Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पंचामृत- पंचामृत की मिठास में पूरे देश को एक कर दे

Archana Singh 11 May 2023 आलेख समाजिक 6849 0 Hindi :: हिंदी

नमस्ते दोस्तों 🙏🙏

" पंचामृत " ....

दोस्तों !  प्रबुद्ध जनों  ने कहा है कि जीवन 
में अगर खुश रहना है , सुखी से रहना है , निरोगी रहना है ,,,,, तो 5 बातों का पंचामृत रोज पीना चाहिए .... क्योंकि हमारे जीवन में संघर्ष भरा हुआ है  ।
मानव जब जन्म लेता है , तो जैसे - जैसे 
उसकी आयु बढ़ती है , संघर्षों के साथ उसका ताना-बाना शुरू होने लगता है .... और  इस ताने-बाने में कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां भी आ जाती है , 
तो हम खुद को ही या कहें  की अपने भाग्य को कोसने लगते हैं ..... यहा तक कि खुद को ही हीन महसूस करने लगते हैं ।

 हमारे ऋषि-मुनियों ने जो नित्य पूजा की व्यवस्था दी है उसमें प्रसाद और पंचामृत का बहुत महत्व बताया है  ।
उन्होंने कहा है कि  " प्रतिदिन पंचामृत पीने से इंसान सभी प्रकार के कष्टों से खुद को मुक्त पाता है  ।
पंचामृत में 5 चीजें होती है  ।
 हम सभी जानते हैं पंचामृत में 5 चीजें होती
 हैं ...  
१. गाय का दूध ,
२. दही 
३. घी 
४. शहद और ...
५.  शक्कर ।

 अब हमें रोज कौन सा पंचामृत पीना चाहिए
 ये भी जान लीजिए ----- 
हमें पांच बातों का पंचामृत प्रतिदिन पीना चाहिए ।
दूध : गाय का दूध यानी " अहंकार " ।
दही :  दही यानी  " अवसाद " ।
घी :  घी यानी  " असफलता "।
शहद : शहद यानी  " आवेश "----- और शक्कर : शक्कर यानी  " अपमान " ।

  अब आप पूछेंगे ,,,, इससे क्या फायदा है ..?

तो गाय का दूध पीने से  " अहंकार " मिटता है ,
.... क्योंकि गाय जैसे निरंकारी प्राणी कोई नहीं है ,  इसीलिए तो गाय को  " गौ माता " भी कह कर पुकारते हैं ।
दही जो कि मथने की प्रक्रिया से बनता है और अवसाद को भी उसी तरह मथ डालना चाहिए ।

  घी का निर्माण एक उम्मीद है ।
 ये हमें बताता है कि असफलता में उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए ।

 शहद की मिठास से आवेश को मिटाना चाहिए और ....
अपमान को शक्कर की तरह घोलकर पी जाना चाहिए ।
 ये पंचामृत हमें प्रतिदिन जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण देगा । 
हमारे अंदर उल्लास और उम्मीद भर देगा ।
हमारे जीवन की सारी कड़वाहट और मन के मैल को मिटा देगा ।
 तो आइए दोस्तों ! अपने जीवन में भी इन पांच बातों का पंचामृत रोज खुद भी पिए  ,,,,, 
अपने परिवार के सदस्यों को भी पिलाएं ,,,,,और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इन पांच बातों की पंचामृत से अवगत करवाएं ,,,,,  
जिससे हमारा परिवार , समाज , समुदाय ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पंचामृत की महत्व को पहचान जाए  ।
तो आइए दोस्तों ! इस पंचामृत की मिठास में पूरे देश  को एक कर दे ।
सिर्फ  एक कोशिश , देश में प्रेम , एकता ,
सद्भावना बढ़ाने की ।
 धन्यवाद दोस्तों 🙏🙏💐💐

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: