मै एक सामान्य इंसान हू, लिखने का मुझको शौक था लेकिन अब जुनून बन चुका है. मै मेरे लिखे लेख, मेरी स्वरचित कविता को प्रदर्शित करने के लिये एक माध्यम ढूंढ रहा था. इससे पहले मैं कुछ अप्प पर अपनी कविता और लेख प्रकाशित कर चुका हूँ. आगे देखते हैं इस अप्प के माध्यम से मेरा सपना सच होता है कि नहीं.