मेरी रचनाओं को मेरे जीवन में हो रही घटनाओं और व्यक्तियों से सीधा संबंध है मैं केवल कल्पनाओं से नहीं मेरे जीवन में घटी घटनाओं को शब्दों का आकर देकर प्रेषित करता हूं मैं किसीको आहत नहीं कर सकता क्योंकि मेरे जीवन में हर रोज़ कोई ना कोई मुझे आहत करता है अगर फिर भी किसीको मेरे शब्दों से कष्ट पहुंचे तो में माफ़ी चाहता हूं #गोपाल_पंडित