संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 गीत प्यार-महोब्बत मेरा ये गीत आपके दिल को छू जायेगा। 96232 0 Hindi :: हिंदी
दिल के सागर में डूब जाने दे, अपना प्यार का आशियां बना लेने दे। अपनी तो हालत ऐसी है, पल भर भी जुदा हो ना रह पाऊं। तुम्हारी नर्म सांसों की ध्वनि में, मुझे खोया रहने दे, सोया रहने दे। आलम जवानी का है_ हम भी जवां_तुम भी जवां, जवानी के तपन में, जल जाने दे। तुझे मेरे रगों में सामने तो दे, तुम्हारी नजरों के सामने रहने तो दे। धीरे _धीरे इस तकन को, और तपन को, एक_ दूजे में समा जाने दे। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....