Babita Sharma 22 Sep 2023 गीत प्यार-महोब्बत #साहित्य लाइव#yqdidi#yqbaba#insrawrite#लाइव#याद#पीएम#life 4732 0 Hindi :: हिंदी
तुझे रात दिन अब पुकारा करेंगे, कैसे बता हम गुजारा करेंगें। सतायेंगीं मुझको वो बातें पुरानी, पीछा करेंगीं मेरा, यादें सुहानी। इनसे बता कैसे किनारा करेंगे, तुझे रात दिन अब पुकारा करेंगे। हँसना - हँसाना, तेरा बातें बनाना, पहलू में आकर ,मेरा तुझमें समाना। किसको बता अब निहारा करेंगे, तुझे रात दिन अब पुकारा करेंगे। मुहब्बत में हमने सब कुछ लुटाया, खुद को गँवाया पर तुझको न पाया। मुहब्बत न अब हम दुबारा करेंगे, तुझे रात दिन अब पुकारा करेंगे कैसे बता हम गुजारा करेंगे-----