Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पति-पत्नी और वो

Beauty yadav 05 Feb 2024 आलेख प्यार-महोब्बत एक पत्नी की दास्तान , बेवफाई ,एक पत्नी की आरजू 14217 0 Hindi :: हिंदी

हे नाथ क्या करूं , तू ही बता एक परफेक्ट बीवी कैसे बनू ,मेरी गलती क्या है अपने पति को किसी और के पास जाने से रोकने की कोशिश या फिर अपने पति से बेपनाह मोहब्बत , चुपचाप बैठकर कैसे देखते रहूं, कैसे नजरअंदाज कर दूं यह सब मुझसे नहीं होता ।
मैं हूं क्या एक पत्नी -प्रेमिका -दोस्त या फिर कुछ और , आज मैं खुद को परिभाषित नहीं कर पा रही हूं कि मैं सचमुच क्या हूं,समाज जानता है कि मैं आपकी पत्नी हूं , पर क्या मैं वास्तव में हूं  क्या मेरे पास एक पत्नी के सारे अधिकार हैं, मैं खुद नहीं जानती ।
वह इस बात को स्वीकार नहीं करते कि वह किसी और से मोहब्बत करते हैं । वह किसी और से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और मैं उनसे ।
उन्हें लगता है कि वह मुझे पैसे, नाम ,शोहरत से खुश कर देंगे, और मैं शांत रहूंगी परंतु मैं आपको कैसे समझाऊं कि मैं एक प्रेयसी हूं, एक प्रेयसी को इन सब की आवश्यकता नहीं प्रेम चाहिए होता, संपूर्ण प्रेम जो वह आपसे करती है, प्रेयसी को प्रेम खुश कर सकता है दौलत नहीं ।
आज इतना तो मैं समझ गई कि हम और आप एक होकर भी एक नहीं है क्योंकि हमारे और आपके प्रेम के मायने अलग-अलग है ।
आपने एक बार भी मेरे सामने अपने प्रेम को कभी स्वीकार नहीं किया, आप ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं या फिर आप नहीं जानते कि आप उसे कितनी मोहब्बत करते हैं पता नहीं परंतु इतना तो सच है कि  ये प्यार है जो सौ वेडियों और बदनामी की बात भी उफान पर है आप ना उसे छोड़ते हो ना मुझसे दूर होते हो, एक बार मेरे सामने उसे स्वीकार करके तो देखो शायद मैं ही आपके रास्ते से हट जाऊं ।

ख्वाहिश है बस तुझे खुश देखने की तू पास रहे या दूर ।
सामने ना बेवफाई कर इतना न कर मजबूर ।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: