संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 शायरी प्यार-महोब्बत प्यार_मोहब्बत से लबालब शायरी जो की पाठकों को पूरा आनन्द देगी 62796 0 Hindi :: हिंदी
अगर तुम ना हो जानेमन, नूरे जवीं_मासूम कली, दिल के जहां में, खामोशी का राज हो जाता है। तेरी यादों के सहारे तो मन लगाने का भरपूर कोशिश करता हूं, पर ये नादान सा मेरा मन, सम्हाले भी सम्हलता नहीं। तुम्हें पत्ता हो या ना हो, पर मुझे पत्ता है_ तुम सिर्फ जानेमन नहीं मेरा, तुम तो मेरे ख्यालों में सुबह_शाम, रात_दिन, रहने वाली मेरे दिल के, सुर्ख दिवालों से चिपकी रहती हो। तेरा मुस्कुराना और तेरी बातें करना, तेरे हरेक अदाओं का मैं, दीवान हूं_परवाना हूं। तुझे पाकर मैं मस्ताना हूं, अमीर हूं_सेख हूं_धनाढ्य हूं । मेरी जानेमन तुम ही तो मेरे सारे संसार हो। तुम्ही तो मेरी आराधना हो और पूजा भी हो। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....