Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

इश्क के बीमार-दिल के रोगी रूह के बीमार इन्सान

Arun Kumar 20 Jul 2023 शायरी प्यार-महोब्बत (Google/Yahoo/Bing) 8599 0 Hindi :: हिंदी

उबकार, अफसाना, ये है इश्क़ का अंजाम,
दिल के रोगी, रूह के बीमार इन्सान।

धड़कन की तलाश में भटकते हैं सब,
प्यासे दिल, रुस्वा, बेहाल इन्सान।

प्रेम के गहराईयों में खो जाते हैं ये,
चाहत के समंदर में खिसक जाते इन्सान।

तपिश ए इश्क़ से जलते हैं जिनके दिल,
धुंधला सा दिखता है जहां इन्सान।

बेवफाई के शिकवे, दर्द भरी है कहानी,
खुदा भी रहम नहीं करता इन्सान।

प्यार का जादू, बढ़ाता है वफ़ादारी,
कुछ लोग बेवफ़ा बन जाते इन्सान।

इश्क़ की बीमारी का नाम नहीं है इलाज,
उलझा हुआ रास्ता है यहां इन्सान।

पर फिर भी आशिक़ी को क्या हैं हार,
जीत जाते हैं दिल, हार जाते इन्सान।

जीने का मज़ा है इश्क़ के दीवानों को,
बीता हुआ कल, जी लेते इन्सान।

इश्क़ के बीमार बन जाते हैं सब,
कुछ कमी रह जाती है हर इन्सान।

सफर इश्क़ का, दर्द भरी है कहानी,
पर ज़िन्दगी बनाता है यहां इन्सान।

आँखों में छाई है इश्क़ की रौनक,
इसी रौनक में खो जाते इन्सान।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

मेरे नजर के सामने तुम्हारे जैसे बहुत है यहीं एक तू ही हो , मोहब्बत करने के लिए यह जरूरी तो नहीं read more >>
मीठी-मीठी यादों को दिल मैं बसा लेना जब आऐ हमारी याद रोना मत हँस कर हमें अपने सपनों मैं बुला लेना read more >>
Join Us: