Babita Sharma 22 Sep 2023 शायरी समाजिक #साहित्य लाइव##yq baba#yqdidi#instawrite#poem#shayree#yqdidi#viralpost 4767 0 Hindi :: हिंदी
मेरे अल्फ़ाज़ वो खुश देखकर मुझको जलता बहुत है, आग किसी ने तो दिल में भड़काई होगी। चिराग़ कर रहे हैं रोशन बस्ती मेरी, दीवाली किसी ने तो इधर मनाई होगी। हिचकियाँ करती रहीं परेशां रात भर, याद किसी को तो मेरी सताई होगी। वो जो छूती है आसमां पक्षी की तरह, हिम्मत किसी ने तो उसको बंधाई होगी।