Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

गुस्सा हम इंसानो का जीवन  का  हिसा होता है

Pinky Kumar 08 Apr 2023 आलेख अन्य 4091 0 Hindi :: हिंदी

इस लेख को जरूर पढ़े आपको जरूर पंसद आयेगा और कृप्या करके मेरे लेख को पढ़े और मुझे बताये कि मेने कहाँ गलती कि है अगर मेरे लेख आपको पंसद आए तो ज़रूर बताये मेरे लेख को पंसद कर को और उने 5 स्टार जरूर दे चलो पढ़ते है।                                       =)गुस्सा हम इंसानो का जीवन   का  हिसा होता है। हमें छोटी - छोटी बात को लेकर गुस्सा आता है। अब चाहें वो गुस्सा सही हो या गलत गुस्सा हम सभी को आता है। हम गुस्सा दूर करने के लिये क्या नहीं करते हम जितना उसे अपने से दूर करते है। यह और बढ़ता चला जाता है। हाए कैसा यह गुस्सा जाता ही नहीं गुस्से से ना होने वाली बिमारी हमें लग जाती जैसे ब्लड प्रेशर, सिर दर्द, और कभी - कभी तो हमारा शरीर गुस्से के कारण कंपन करने लगता है। चलो यह मानते कि हमें गुस्सा आता है और इसका कारण कोई भी हो सकता जैसे हमने सोचा कि आज मुझे यह काम करना किसी भी हालत में पर हम नहीं कर पाते तो हमें गुस्सा आता है। किसी ने ऐसी बात बोल दी जो हमें अच्छी नहीं लगी इस कारण गुस्सा आता है। और एक बात बहोत जरूरी है। जब कोई हमारी जीवन से जुड़ी सच्चाई को हमे बताता है तो वह इंसान और उसकी बाते दोनों ही अच्छी नहीं लगती तो भी गुस्सा आता है। और कहते गुस्सा जब आये तो निकाल देना चाहिये दिमांक और मन दोनों ही हलके हो जाते हैं। और कहते कि गुस्से में इंसान सच ही बोलता है। और जब दिल से सच निकले तो हमें गुस्सा करना चाईये पर गुस्से के कारण सही होना चाहियें वजह सही होनी चाहियें ऐसे किसी पर बिना कारण गुस्सा नहीं करना चाहियें और छोटी - छोटी बात को लेकर तो हमें गुस्सा बिल्कुल नहीं करना चाहियें क्योंकि बेवजह का गुस्सा दिमाक और शरीर के लिये नुकसान देह है मेने सुना और देखा भी है। कि गुस्से में लोगों घर कि वस्तुओं को तोड़ डालते है। और बाद में गुस्सा ठण्डा होने के बाद फिर पछताते है। कि यह मेने क्या कर दिया ऐसा भी गुस्सा ना करे कि बाद में पछताना पड़े गुस्सा ऐसी चिज है एक घर के दो घर कर देती है। तो ऐसा गुस्सा भी खतरनाक है। एक ऐसा भी गुस्सा किसी कि हत्या भी करवादे यह भी गुस्सा नुकसान देह अपने लिये कि ताह उम्र भर जैल में रह कर सोचना पड़े कि कास गुस्सा नहीं करता तो यह नहीं होता है। कहाँ जाता है कि जब गुस्सा आये तो लम्बी सांसलो अरे भाई कैसी सांसले जब गुस्से का कारण ही घर कि सांस हो जब माँ को गुस्सा आता है तो हमारे पिछे उनकी चपल होती है। माँ कि डाट होती है। और फिर गुस्से माँ हमें इमोशनल करती है। माँ का गुस्सा कितना अच्छा होता है जब वह पापा को कहती है। कि यह गुस्सा तो आपके परिवार वालो के कारण आया है। चाहें वह परिवार सात समुद्र पार बैठे हो पर माँ का गुस्से का कारण तो पापा के घर वाले ही होते है।🤣🤣🤣 इस समय पापा सुनकर हंस रहे होते है कि मेरे घर वाले कहाँ से आगे बिच में माँ का गुस्सा हर समय जायज है। और माँ जैसा गुस्सा कोई नहीं कर सकता माँ तो माँ ही है। और साथ में उनका प्यारा सा गुस्सा भगवान ही बचाये ऐसे गुस्से तो भगवान भी हाथ जोड़ते माँ के गुस्से के आगे क्यों कि माँ के गुस्से से तो भगवान भी नहीं बच पाते है। गुस्सा कैसी चिज है। हम कुछ हद तक जान चुके है। गुस्सा हमारे लियें नुकसान देह है। हमें गुस्सा सही कारण पर ही करना चाहियें क्योकि गुस्सा हमारे जिवन का हिस्सा है। हम उसे अपने आप से दूर नहीं कर सकते कम कर सकते है पर दूर नहीं कर सकते और जब बात आयें माँ के गुस्से कि तो भगवान ही बचाये माँ के गुस्से में उसकी कोमलता छुपी होती है। प्यार छुपा होता इसी लिये माँ को तो गुस्सा करना जायेज है।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: