जीवन में बड़ी दुविधा है, जीवन के रास्ते में कठिनाइयां हैं, हर दौर से निकल कर फिर जीना हैं, गिरते पड़ते ही रास्ते को पार करना है।