Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

खुद्दार मां बेटी

Roobi sharma 30 Mar 2023 आलेख दुःखद मुझे इस आलेख से यही सीख मिलती है कि सुख दुख में सभी का साथ देना चाहिए 23670 3 4.3333333333333 Hindi :: हिंदी

🙏🙏एक समय की बात है एक गांव में मां बेटी रहा करते थे वह दोनों बहुत गरीब थे क्योंकि उस परिवार को चलाने वाला मुखिया उनके बीच नहीं था उस बेटी की पिता की मृत्यु हो चुकी थी उनका परिवार बहुत मुसीबतों से गुजर रहा था एक दिन अचानक किसी ने उन मां बेटी से सहायता मांगे ₹50000 मांगे जिसने सहायता मांगी थी उसे भी रुपए की बहुत जरूरत थी जिंदगी और मौत के बीच की बाद थी
उन मां बेटी ने एक बार भी नहीं सोचा कि हम इतनी रकम कहां से लाएंगे वह दोनों मां बेटी किसी से सहायता ना लेते हुए डायरेक्ट हॉस्पिटल पहुंचे और अपना दोनों ने ब्लड निकलवाया तब तक निकलवाया जब तक उनकी मृत्यु ना हो गई मृत्यु से पहले उस मां बेटी ने एक कागज पर लिख दिया था कि हमारी शरीर से एक एक बूंद खून का निकाल लिया जाए और जो भी रुपए मेरे हिस्से में आए वह रुपए इस पते पर  पहुंचा दिए जाएं और ऐसा ही हुआ वह रुपए वहां तक पहुंच गए जिसे सबसे ज्यादा जरूरत थी
आप बात आती है कि उन मां बेटियों ने किसी और से सहायता क्यों नहीं मांगी वह रुपए किसी अपनी से मांग सकती थी ना पर क्यों नहीं मांगे इसका भी कारण है एक समय की बात है कि उस लड़की के पिता की बहुत तबीयत खराब थी वह अपने परिवार से सहायता मांग रही थी सब के पैरों में पढ़ रही थी कि मेरे पापा को बचा लो मेरे पापा को बचा लो पर उस लड़की के परिवार वालों ने उस लड़के का साथ नहीं दिया बस यही बात उस लड़की के दिल में बस गई उस लड़की ने और लड़की की मां ने सोचा कि हम जब भी किसी की मदद करेंगे तो खुद्दार बनकर करेंगे किसी के सामने हाथ नहीं फैला एंगे और यही हुआ उन्होंने अपने शरीर का एक-एक कतरा खून की एक एक बूंद दान कर दी आज भी हमारे भारत में ना जाने कितने ऐसे केस होंगे जिसका परिवार मजबूरी में बिखर गया हूं हमारे भारत में 100 मैं80 परसेंट लोग पैसे वाले हैं पर मुसीबत में गरीबों की सहायता कोई नहीं करना चाहता
मेरा मानना है कि अगर भगवान ने मुझे बहुत साधन दिया है तो मुझे दूसरों की सहायता करनी चाहिए उनकी सुख दुख में उनका साथ देना चाहिए हम दूसरों का दिल दुखा कर कभी खुश नहीं रह सकते इसलिए सभी लोगों को स्वाभिमानी और खुद्दार बनना चाहिए मजबूरी में दूसरों का साथ देना चाहिए कभी किसी का घर ना बिखरे उस घर में खुशियां लानी चाहिए यही तो हमारी असली पहचान है हमें इस आलेख से यही सीख मिलती है की मुझे भी खुद्दार बनना चाहिए मुझे भी दूसरों की सहायता करनी चाहिए ताकि मजबूरी में किसी की जान ना जाए 😭😭🙏🙏

Comments & Reviews

ROHIT YADAV
ROHIT YADAV Best

1 year ago

LikeReply

Sahity Live
Sahity Live

1 year ago

LikeReply

Sahity Live
Sahity Live Nice

1 year ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: