Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

सरकार दवारा कानून

Pinky Kumar 25 Apr 2023 आलेख राजनितिक 10790 0 Hindi :: हिंदी

हम सब जानते है। कि 14 फरवरी 2019 में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले कर जाने वाले सी० आर ०पी ० एफ के वाहनों के काफ़िले पर आंतकि हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहिद हुऐ
जवनो को विमान से श्रीनगर भेजने का प्रस्ताव 4 माह से गृहमत्रलय में अटका पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिकजी ने अपने इंटरव्यू में कहाँ कि यह हमला हमारी चुक के कारण हुआ अगर जवानो को 5 सुरक्षाक विमान देदीये होते तो यह हमला नहीं होता जब यह बात मेने प्रधानमंत्री और अर्जित डोभाल से कहीं तो मुझे इसपे चुप रहने के लिए कहाँ गया 
यह तो थे इंटरव्यू का एक छोटा सा अंश था और गोदी मिडिया आज भी चुप है। सरकार कि नाकामी को छुपा रही है। गोदी मिडिया के न्यूज चैनलों पर ऐसी न्यूज हमें नही देखने को मिलेंगी क्योंकि वह सरकार चमचा बन कर उसके आगें पिछे हिल रहें है।
मेने पहले भी कहाँ था कि सरकार को चुनाव जितने के लिए और फिर से सता में आने के लिए अगर किसी को मरवाना पड़े कही हमले करवाने पड़े तो सरकार ऐसा करेगी सरकार इस हमले को चुनावी मुद्दा बनाकर 2019 में चुनाव जिता और सरकार ने 9 अप्रैल 2019 में अपने भाषण में इस हमले का र्जिक भी किया साथ ही बालाकोट एयर स्ट्राइक को भी अपना चुनावी मुदा बनाया और जनता से वोट लिए और सता में आई सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहीं मंदिर बने या मस्जित कोई फर्क नहीं पड़ता वह यह सब नाटक इस लिए करती है। कि बस कैसे ना कैसे करके सता में आजाए आज भलेही कश्मीर को धारा 370 हटा दि गयी पर आज भी समस्या वैसे कि वैसे ही बनी हुई है। क्यों बात नहीं करती सरकार कश्मीर पर क्योंकि सच्चाई जनता से छुपाई जा रही है। सच को छुपाया जा रहाँ है। क्या हुआ जोशीमठ वाले मुदे का क्यों छुपाया जा रहाँ है। क्यों सच को दबाया जा रहाँ जोशीमठ में लोगे घर से बेघर होने को मजबुर थे सरकार जवाबदे क्यों चुप है। वहा कि जनता क्या लोगों को नये घर मिले क्या हुआ प्रधानमंत्री आवासीय योजना का जवाब दे सरकार
सरकार हर राज्य कि कमजोरीयों को पकड़ रखा है। व वही जाती है। जा उसे अधिक वोट मिले और जहाँ उसकी सरकार  होती है। वरना जाओं पंजाब जाओं राजस्थान पर नहीं जहाँ - जहाँ मोदी सरकार नहीं होती उन राज्यो में प्रधानमंत्री नहीं जाते अगर चले भी जाते है। तो उन्हें असुरक्षा से गुजरना पड़ता है। उस राज्य को खालिस्थान घोसित कर दिया जाता है। अरे ऐसा बोलो ना कि यहाँ हमारी सरकार नहीं है  क्यों झुठे इलाजाम लगा कर देश को क्यों बदनाम करते हो 
सरकार क्यों चुप है। सांसद बृजभूषण के यौन शोषण के आरोपों पर सरकार जवाब दे जब हमारी देश कि महिलाएं पहलवान सुरक्षित नहीं है। तो और महिलाओं कि तो बात और गोदी मिडिया ऐसी न्यूज़ को अपने चैनलो पर नहीं दिखाती अगर सरकार कि नाकमीयो दिखा देगी तो उनके अंकाउत में पैसे कैसे आएगें उन्होंने पैसे ही सच छुपाने के लिए दिए जाते है
और जनता से कहना चाहती हुँ कि कृप्या करके सच को जानते हुए भी सच को नजरअन्दाज ना करे ऐसे लोगों का विरोध करे अगर किसी महिला पहलवान में से आपकी बेटी होती तो भी आप चुप रहते क्या समझों गलत का आज विरोध नहीं करेंगे तो ऐसे लोग फिर तानाशाह बन जाएंगे इन्हें बढ़ावा मत दो अब तो सचाई पुरे देश के सामने है। अब तो बोलो अगर उन जवानों में से आपका कोई भाई, पिता, पती, होता तो तब भी आप चुप रहते समझो बात को


धन्यवाद

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: