मैं मीनाक्षी त्यागी,मूल निवासी उत्तर प्रदेश से हूं। राजस्थान में 20 सालों तक सूरज एजुकेशन ग्रुप और अन्य कई स्कूलों में एक प्राइवेट शिक्षिका रह चुकी हूं और फिलहाल एक गृहिणी हूं। साहित्य लाइव का नाम मैंने सुना तो मेरी अंदर की छिपी कवियत्री ने एक बार फिर से मुझे आवाज लगाई और मैने फिर से लिखना शुरू किया और साहित्य लाइव पर मेरी कविताओं को मेरे लेखों को एक पहचान मिल रही है, दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।