आकाश अगम 30 Mar 2023 गीत अन्य #ऐ मेरे दिल #प्रेरणादायक गीत #प्रेरणात्मक लाइन #motivetional poetry #motivetional status #Akash Agam #आकाश अगम #तालाब #निर्झर #हवा #दिल की दवा #भटका दिल #bhatkata dil 89513 0 Hindi :: हिंदी
ऐ मेरे दिल सुनो सिर्फ़ दिल ही रहो एक आघात से यूँ कहर मत बनो जो गिरा कर सिखाती नहीं कुछ मुझे एक आघात से वो डगर मत बनो। लोग तो ग़लतियाँ भूलते ही नहीं क्योंकि अब तक नहीं मौत आयी मेरी तन मरे इक दफ़ा आत्मा है अमर किन्तु वचनों से तो आत्मा ही मरी चाहता हूँ नहीं दिल तुम्हें मारना इसलिए कह रहा हूँ अमर मत बनो। भर रखी है हवा मैंने कमरों में भी श्वांस होगी ख़तम, काम वो आयगी जानता हूँ ये मुमकिन नहीं है मग़र ज़िन्दगी बेफ़िकर हो गुज़र जायगी देख लो पहले तालाब की ज़िंदगी एक दम से ही निर्झर, भँवर मत बनो।