Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

तन समर्पित मन समर्पित जीवन समर्पित

संदीप कुमार सिंह 08 Jul 2023 कविताएँ समाजिक मेरी यह कविता समाज हित में है। जिसे पढ़कर पाठक गण काफी लाभान्वित होंगें। 4726 0 Hindi :: हिंदी

तन समर्पित_मन समर्पित_जीवन समर्पित,
अपने परिवार के लिए स्वयं का सुख अर्पित।
अच्छे संस्कार से परिवार में खुशी है आती,
समाज में फिर सबको बहुत ही है सुहाती।

बड़ा मज़ा आता है जब किसी गुलशन में,
रंग_बिरंग फूल एक साथ रहते हैं लहराते।
वैसे ही परिवार भी अपना फूलों का बगिया,
सारे सदस्य हैं रंग_बिरंग सुरभित सा फूल।

कर्म की आग को जलाए वीर है बढ़ता,
अपने मंजिल के लिए आसमान पर चढ़ता,
दकियानूसी में कभी भी नहीं है फसता,
अपनों के लिए सदा ही वह वीर है मरता।

संस्कार की सजाई पोशाक को पहनकर हमें,
सद्गुणों को अपनाकर कल्याणकारी कार्य कर,
अपने आप का भलाई खुद से करना चाहिए अवश्य,
और इस जीवन को चरितार्थ करना चाहिए निश्चित।

समय का सदुपयोग करते हुए हमे आगे बढ़ना चाहिए,
प्रेम से अनमोल जीवन को सौरभ मय करना चाहिए,
चमक अपना फैलाकर चमकना ही चाहिए जग में,
मरकर भी हर दिल पर अपना नाम  अंकित करना चाहिए।

सोच का दायरा सर्वदा ही हमें बड़ा रखना चाहिए,
परिवार से निकलकर समाज_देश के लिए आना चाहिए,
अधिक से अधिक हमें भलाई करते रहना चाहिए,
अपने आत्मा को परमात्मा से मिलाना चाहिए।
(स्वरचित मौलिक)
संदीप कुमार सिंह✍🏼
जिला:_समस्तीपुर(देवड़ा)बिहार

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: