Shreyansh kumar jain 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत 50000 41150 0 Hindi :: हिंदी
कितना सुन्दर तुम दिखती हो, कैसे बताऊँ मै तुमको की तुम हमेशा मेरे दिल में रहती हो, तुम्हारी प्यारी आंखों को मे जब छूपके से पढ लेता हूँ, अपने प्यारे जज्बातो को मे दिल में कैद सा कर लेता हूँ । कुछ बात तो है तुम में जब दिल का सब कुछ तुम को बतलाना अच्छा लगता है, तुम्हारी एक प्यारी मुस्कान से दिल को सुकून सा मिलने लगता है, जब भी वोस्टसफ, फेसबुक, ट्विटर खोलू तो यह तुमे ढूढंता दिखता है, तूम मेरे वोस्टसफ, फोन लिस्ट में सबसे ऊपर रहती हो, कैसे बताऊँ मै तुमको की तुम हमेशा मेरे दिल में रहती हो। तुम्हारे हर सपने को मै सच करके बता हूँगा, तुम्हारे लिए तो चांद- तारों को भी थाली मै सजा हूँगा, मेरे प्यार को तुम इस कदर कोई बेवफा मत समझना, क्योंकि मैं कृष्ण ओर तुमे मेरी राधा बना कर दिखा हूँगा। मेरी हर सांस मे केवल तुम ही हमेशा आती रहती हो, कैसे बताऊँ मै तुमको की तुम हमेशा मेरे दिल में रहती हो।