Mohd Tofik 30 Mar 2023 कविताएँ देश-प्रेम हम सब भारतीय हैं. Hum sub Bhartiya hai. Aman Abbasi poetry 38538 0 Hindi :: हिंदी
हिन्दुस्तान है मेरी जान, यहाँ मस्जिद मैं माँगी दुआ मंदिरो मे कुबूल होती है, जहाँ हर माँ अपने चाँद के टुकड़े को देश की शहादत में खोती है, रफी ने रघुपति राघव गाया तो प्रेमचंद ने ईदगाह सुनाया है, ये वो जन्मभूमि है जहां प्रताप जैसे शुरवीरो ने जन्म पाया है, जब भी देश पर संकट आया वीरो ने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे को लहराया है।, खुश नसीब है हर वो इंसान जिसे भारत में जन्म पाया है। : -Sameer Abbasi🖊️