Ritika prakash 30 Mar 2023 कविताएँ अन्य माँ के उपर कवितायें 28284 0 Hindi :: हिंदी
दर्जा तेरा सबसे ऊपर ममता की तू मूरत है प्यार भरा है तेरे मन में चांद की जैसी सूरत है। दिन रात चांद के जैसे प्रकाश तू हर जगह फैलती मुझ पर आए कोई आंच बादल जैसे ढक तू लेती ख्वाहिश मेरी बस एक है कदमों में तेरे सारा जहां डालू नमन करूं तेरे चरणों को जन्नत में यही बना लूं