Amita Sharma 30 Mar 2023 कविताएँ धार्मिक भगवान कृष्ण से अनुनय-विनय 46241 0 Hindi :: हिंदी
है विनय आपसे मेरी यह श्याम जी, प्रभु कृपा करके दर्शन दिखाया करो।। प्रभु दुखों में भी सुख की सी अनुभूति हो, यदि सदा श्याम मुरली सुनाया करो। नयनों में पिताम्बर झलकता रहे, यह कृपा करके हरदम लुभाया करो।। मैं तुम्हे देख दिल में बसाया करुँ, पुष्प पाढ़ल सा तुम मुस्कुराया करो। मैं तुम्हारे चरण सिर झुकाया करुँ, तुम वरद हस्त रख मुस्कुराया करो।। मै तुम्हें गीत गा के रिझाया करुँ, तुम युगल श्याम झांकी दिखाया करो। आपदा मे रहूँ सुख दुखों में रहूँ, प्रेम से कृष्ण दर्शन दिखाया करो।। प्रेम आनन्द दे दुख भुलाया करो, मैं पुकारूँ दरश देने आया करो। है विनय आपसे मेरी यह कृष्ण जी, श्याम-श्यामा की झांकी दिखाया करो।। -अमिता शर्मा