Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

प्यार के दो परवाने जुदा-लगाई दहेज की बीमारी बन गई उनके जीवन की चिंगारी

Chanchal chauhan 06 Aug 2023 कविताएँ दुःखद प्यार के दो परवाने जुदा 6216 0 Hindi :: हिंदी

एक लड़के को एक लड़की से प्यार हो गया,
ना था लड़की के दिल में प्यार,
लड़के ने बेसुमार जगा दिया,
लिख डाला नाम अपने दिल पर,
लड़की को दिवाना बना दिया,
था वो सीधा साधा ,
ना था दुनियादारी का रंग चढ़ा,
मर मिटने वाला था उस लड़की के लिए ,
अपनी जिंदगी का पर्चा उसके नाम किया,
पागल था उसके प्यार में,
अब जिंदगी कर दी तेरे नाम,
तेरे सिवा कोई ना हैं मेरा,
तेरे बिना जिंदगी हैं अधूरी,
लगता नहीं है मन मेरा,
तू ना करें जिस दिन बात,
कटता नहीं है दिन मेरा,
तेरी आवाज़ से सांसे चलती हैं मेरी,
तेरी बातों से दिल धड़कता हैं मेरा,
लड़की भी डूबी थी उसके प्यार में ,
देखकर इतना प्यार जॅवा,
रहता था नाम उसका उसकी जुवां पर,
ना देखा था दुनिया में ऐसा वंदा,
आ गई दुनियादारी की दीवार,
टुटा उनका सपना,
प्यार हुआ जुदा,
घर वालों ने लगाई ऐसी आग,
कर दिया उनको जुदा,
लगाई दहेज की बीमारी,
बन गई उनके जीवन की चिंगारी ,
थी दोनों की साथ जीने की इच्छा,
साथ रहना का वादा,
रहेंगे जिंदगीभर साथ,
बनकर हमसफ़र हर जन्म में बार बार,
ना था कुदरत को मंजूर,
किस्मत ने भी खेला खूब,
सबकी हुई साजिश,
हर एक उनको जुदा किया,
कसमों में बांधा उसे अपनों ने,
मन को उसके मार दिया,
छीन ली खुशी दोनों की,
दो प्यार के परवाने को जुदा किया,
उजड़ गई उनकी दुनिया,
उनको तभा किया,
ऐसे प्यार के दुश्मन को दुत्कार हैं ,
जिन्होंने दो प्रेमी को जिंदा मार दिया,
क्यों करते हैं अत्याचार दो चाहने वालों पर,
मिलने क्यों नहीं देते हैं उनका प्यार,
बन बैठता पत्थर,
ना दिखता हैं दर्द उनका,
क्यों महसूस नहीं होता है उनका प्यार,
कुछ अदर कास्ट के मारे,
कुछ अमीरी गरीबी के मारे,
बस प्यार ही छीन जाता हैं,
कारण कितने भी हो न्यारे,
एक दहेज की मांग ने,
कितने प्यारे करने उजाड़े,
भरी ना गई मांग उसके नाम की,
सेहरा बंधा ना उसका,
तड़पते रहे दो दिल,
तरसते रहे मिलनों को,
ना मिले वो बेचारे,
लूट गई उनकी बस्ती,
टूट गये ख्वाब सारे।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: