Poonam Mishra 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत शिकायत 57333 1 5 Hindi :: हिंदी
कुछ सुनो तो सही कुछ कहो तो सही यह पल कहते सुनाते निकल जाएगा राह में अंधेरा ही सही रोशनी ना है कहीं यह पल अंधेरे से लड़कर निकल जाएगा बात किसकी करें याद किसको करें बीते लम्हों के पल तो हमसे रोज ही मिले एक पल तुम जो मिले राह चलने लगी यह पल कुछ सुनते सुनाते गुजर जाएगा हम शिकायत करें तुमसे गिला ही सही यह पल सुनते सुनाते निकल जाएगा
1 year ago