@poonam1976
Active 3 weeks, 5 days ago-
-
Poonam Mishra wrote a new post, कथरी एक कहानी-पूनम-मिश्रा 1 month, 1 week ago
मैं बचपन से ही बहुत ही संपन्नता में पली-बढ़ी हूं। मुझे कभी भी किसी चीज का अभाव महसूस नहीं हुआ ।जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई मेरा स्वभाव ऐसा हो गया कि मैं कम की तो बात ही छोड़िए पर्याप्त संसाधनों के रहते […]
-
Poonam Mishra wrote a new post, कहानी समय व ऊर्जा की बचत करे-पूनम मिश्रा 1 month, 1 week ago
बहुत पुरानी बात है ,एक बार किसी देश के दार्शनिक राजा से मिलने आए ।
उन्होंन राजा को संदेश भिजवाया कि वह उनके किसी मित्र के बारे में कोई जानकारी देने आए हैं ।जोकि अत्यंत ही महत्वपूर्ण है ।
जब इसकी जानकारी राजा के […] -
Poonam Mishra wrote a new post, खुशी-पूनम मिश्रा 1 month, 1 week ago
हम सभी अपने जीवन में अपने आपको सदैव खुश रखना चाहते हैं ।
और हम यह चाहते हैं कि हमेशा खुशी ही हमारे आस,पास घूमे जीवन सिर्फ खुशियों से भरा रहे कभी भी हमारे जीवन में गम की परछाई ना आए
परंतु कभी-कभी ऐस […] -
Poonam Mishra wrote a new post, देश हमारा-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
देखो यह प्राणों से प्यारा,
सुंदर देश हमारा,
कल-कल करती नदियां बहती,
चंचल किरणें अट खेली करती,छिटकी है हरियाली,
नाच रही है चंचल नदियां ,
बह रही है शीतल पवन ,
उड़ते हैं खग नभ में प्यारे,
देखो यह प्राणों से प्य […] -
Poonam Mishra wrote a new post, कविता-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
उम्मीदों का दामन हो ,
आशाओं का बादल हो ,
खुशियों की चाहत हो ,
फूलों का मौसम हो ,
और हसरतें हमारी हो,
अपनों का साथ हो ,
आंखों में सपने हो ,
खूबसूरत सी बगिया हो,
फूल और भंवरे हो,
सुंदर सा सपनों का बगिया हो, -
Poonam Mishra wrote a new post, काश-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
कुछ आशाएं ,
कुछ उम्मीदें ,
कुछ तो है जीवन में मेरे,
जिसके लिए मैं ,
ताने-बाने बुनती रहती हूं ,
दिन भर,
काश !कोई ऐसा पल भी आए,
मेरे जीवन में ,
जो मेरी आशाओं को ,
पूरा कर जाए,
इस जीवन में जो ,
उम्मीदें बांधी […] -
Poonam Mishra wrote a new post, अंतर्मन-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
दुनिया में अंधेरा जब छाए,
कोई मंजिल अगर तुमको ना नजर आए,
कोई प्रेम से फिर कुछ शब्द कहे ,
तुम उस पर ना यकीन करना,
बस बंद कर लेना आंखें तब ,
तुम अंतर्मन की ही सुनना,
जब हर एक पल कट ना पाए ,
और खु […] -
Poonam Mishra wrote a new post, मकर संक्रांति 14 जनवरी-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
14 जनवरी को हमारे देश में आज धूमधाम से मकर संक्रांति मनाया जाता है कहा जाता है कि आज के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से स्वयं चलकर मिलने जाते हैं शनि देव जो कि मकर राशि के हैं इसी कारण आज मकर संक्रांति के रूप म […]
-
Poonam Mishra wrote a new post, मन का भाव-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
कुछ कहना था तुमसे ,
या कुछ सुनना था,
मन की पीड़ा थी,
या शब्दों की पीड़ा थी,
मन का भाव था,
या भीतर का घाव था,
खुशियां थी कमाल की,
या जी का जंजाल था,
यह सब क्यों सोचती हूं मैं ,
क्यों ना दिल से कविता ,
कहने क […] -
Poonam Mishra wrote a new post, संस्कार एक विचार-पूनम मिश्रा 1 month, 2 weeks ago
कहते हैं कि बचपन में दिया हुआ संस्कार जीवन पर्यंत हमारे साथ रहता है बचपन में हम जैसा व्यवहार बच्चों के साथ करते हैं बच्चे वैसा ही सीखते हैं बच्चों में सच बोलने की आदत हमारे सच बोलने से ही आती है यदि माता-प […]
-
Poonam Mishra wrote a new post, सपना-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
सपनों को तोड़ दूं
या दिल करता है
यह शहर छोड़ दूं
हाथों पर बनी
इन लकीरों को मोड़ लूं
या किस्मत से मिले फैसले को तोड़ दूं
तुम ही बताओ
तुम जो ना मिले मेरी जिंदगी में
बस यही तमन्ना है कि मैं यह जग छोड़ दूं -
Poonam Mishra wrote a new post, कोट्स -पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
कुछ किस्से मेरे दिल में है
कुछ किस्से लफ्जों में है
कुछ किस्से कागजों में है
कुछ किस्से मेरे शब्दों में है
कैसे भूलू में वह लम्हे
जो मेरे आती-जाती हर सांस में है -
Poonam Mishra wrote a new post, तुम्हें कविता-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
तुम्हें दुआओं में सबसे ऊपर रखा है
तुम्हें दिल में बेहिसाब रखा है
ना कम ना ज्यादा असीमित प्यार रखा है
मुझे तुमसे न कोई शिकवा ना गिला
मैंने तुम्हें तो अपनी हर एक सांस में रखा है
मुझे भी शामिल कर लो अपनी दुआओं म […] -
Poonam Mishra wrote a new post, दिल के अरमान-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
तुम क्या जानो कैसे दिल को मैं समझाया करती हूं
एक पल जो यह रूठ गया तो सौ बार मनाया करती हूं
टूटे हुए कांच की तो आवाज सुनाई देती है
पर मेरा दिल जो है टूटा कुछ तुम्हें सुनाई देता है
कैसे कहूं दिल के अरमानों क […] -
Poonam Mishra wrote a new post, गुजरे पल-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
आज दिल करता है कि मैं अपने उस बचपन वाले गांव में लौट जाऊं जहां मुझे किसी भी चीज की फिक्र नहीं हुआ करती थी बस दिन भर पीले पीले सरसों के खेत में घूमना फिरना और वह गांव का सरकारी प्राइमरी स्कूल जहां कि मैं पढ़ा […]
-
Poonam Mishra wrote a new post, डायरी के पन्ने से-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
आज मन अतीत की घटनाओं को याद करके बहुत दुखी हो रहा है क्योंकि मैंने जो जीवन भर अपने परिवार के लिए किया आज उसका कोई भी महत्त्व नहीं रहा आज कैसे हर कोई यह कहकर चला जाता है कि आपने किया ही क्या है कभी-कभी तो मुझे य […]
-
Poonam Mishra wrote a new post, कविता-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
सबके हृदय में रहो इस तरह फूल बनकर चमन में खिले जिस तरह अगर मिट गए तो हृदय में रहोगे जिंदगी में मेरी बस यही कामना है दूसरों के लिए प्यार की भावना हो कांटे बनकर लोग तुम्हें जो चुभने ने लगेंगे
पर तुम्हारे हृदय में […] -
Poonam Mishra wrote a new post, डायरी के पन्ने से-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
7 जनवरी 2021
दिन बृहस्पतिवार रात की 11:00 बजे
आज मन बहुत व्यथित है पता नहीं क्यों अतीत में घटित हुई घटनाओं को बार-बार याद कर रहा है मैंने 20 साल पहले लव मैरिज की थी मैरिज तो मेरी सफल ही है परंतु हम दोनों […] -
Poonam Mishra wrote a new post, मेरी डायरी 2021-पूनम मिश्रा 1 month, 3 weeks ago
6 जनवरी 2021
बुधवार
रात के 10:30
आज जब मैं कोचिंग से पढ़ा कर उठ रही थी तभी एक बच्चा जो कि मेरे कोचिंग में पड़ता है ऋषभ गुप्ता मेरे पास आता है और बोलता है कि मैम आज के बाद से हम कोचिंग नहीं आएंगे क्योंकि को […] - Load More