संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 शायरी प्यार-महोब्बत प्यार_मोहब्बत से लबालब शायरी जो की पाठकों को पूरा आनन्द देगी 64897 0 Hindi :: हिंदी
अगर तुम साथ हो, नहीं कोई गम है , न ही कोइ शिकवा , मैं मंजिल के जो पास हूं । तेरा प्यार यूं ही मिलता रहे, तो दुनिया के हर नजर से, मैं अपनी नजर बचाता रहूं, और इस जहां को, चांद_तारों से सजाता रहूं। तुम यूं ही मेरी नजर के सामने रहा करो, और तुम मुस्कुराती रहो, मैं कोई गीत गाता रहूं, तेरी महफिल मैं सजाता रहूं। ख्वाबों_ख्यालों की मेरे, तुम हसीन जहां हो, मैं जिधर देखूं_उधर ही, तेरा चेहरा नजारा है । बहता पानी और उड़ता बादल और ये रुत मस्तानी कहती है तेरी कहानी ये अपनी जवानी। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....