संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 शायरी प्यार-महोब्बत मेरी शायरी आप सभी के दिल को छू जायेगा। 64032 0 Hindi :: हिंदी
लोग बरसों जुदा हो के जीते हैं, दर्दे अश्क जुदाई का पीते हैं। सम्मोहन की शक्ति के बल पर, एक_दूजे से दूर रहकर भी हस्ते हैं। एक वादा _और यादों के सहारे, एक_दूजे से मिलने को तरसते हैं। करवटें बदलते रात कटती हैं, तेरी मादक अदाओं के यादों के सहारे, जुदाई का ये सफर बित ही जाते हैं। फिर तो तूं मेरे सामने और मैं तेरे सामने, सफर जिन्दगानी का तो तय हो जाते ही हैं।
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....