Shashwat pathak 30 Mar 2023 शायरी धार्मिक 59677 0 Hindi :: हिंदी
हे नाथ आप है महान 🙏🙏 आपकी महिमा हैं अपरम्पार आप हैं हमेशा अपनें भक्तो के साथ । आप लीला भी कियें मनमोहक छवि कें साथ आपका जन्म भी हुआ आज की रात हे नाथ आप हैं। महान 🙏🙏 यशोदा मईया की है आप जान कंस का भी किया अपनें हाथो सें उधार हे नारायण आप हैं महान 🙏🙏 आपनें अर्जुन को दिए श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान गीता में हैं सब हर पथ की पहचान और गीता ही हैं जीवन का बहुत बड़ा आधार ।।😍 आप सभी कों जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ🌷 श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवः 🙏🙏