संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 शायरी प्यार-महोब्बत प्यार_मोहब्बत से लबालब शायरी जो की पाठकों को पूरा आनन्द देगी 70183 0 Hindi :: हिंदी
तुम मेरी उम्मीद हो, मैं तुम्हारा मुरीद हूं। तुम समझो या ना समझो, मगर मैं समझता हूं, तुम मेरी नसीव हो। तुम खूबसूरत मेरे सपनो और ख्यालों की रानी हो, बरसों जिसे मैं ने तराशा था, तुम ठीक वही सूरत ही। मेरे चाहत के तुम ही शुरू और आखिरी मंजिल हो। तुम मिल गए तो ऐसा लगता है की, सारा जहां मिल गया हो। तुम से ही मैंने अपनी रंगीन दुनिया सजा रखा है। दुनिया के तमाम रत्नों से बढ़कर तुम एक नयाब नूरे_रत्न हो। जिसे पाकर मैं मस्त हूं तुम भी मस्त हो। मैं तुझ पे असीम प्यार लुटाता रहूं, तुम यूं ही मेरे साथ मुस्कुराती रहो। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....