हरवंश हृदय 03 May 2024 गीत देश-प्रेम #मतदान जरूरी है #मतदान #मतदाता जागरूकता #हरवंश हृदय #eci #निर्वाचन आयोग 18182 0 Hindi :: हिंदी
आओ करें मतदान , मतदान जरूरी है है लोकतंत्र की शान, मतदान जरूरी है भ्रष्टाचार की बुनियादों पर सीधा वार करो बटन दबाकर राजतंत्र पर मूक प्रहार करो हम सबका अभिमान, मतदान जरुरी है है लोकतंत्र की शान, मतदान जरूरी है होली, ईद, बैसाखी जैसा यह त्यौहार मनाएं जनहित में जो काम करे, ऐसी सरकार बनाएं ये हमें मिला वरदान, मतदान जरूरी है है लोकतंत्र की शान, मतदान जरूरी है मतदान दिवस के दिन सबसे पहला काम करें मतदान केंद्र पर आकर पहले मतदान करें उंगली पर हो निशान, मतदान जरूरी है है लोकतंत्र की शान, मतदान जरूरी है हम भारत के लोग, हमें मिला है ये अधिकार अपने मत का करें प्रयोग हम करके सोच विचार ये कहता है संविधान, मतदान जरूरी है है लोकतंत्र की शान, मतदान जरूरी है ✍️ – हरवंश हृदय शिक्षक/लेखक/कवि तिन्दवारी (बांदा)