बेलौदी में पक्षी अभयारण्यः
प्रवासी पक्षियों के लिए मशहूर छग के मुख्यमंत्री के गांव बेलौदी को पक्षी अभयारण्य बनाया जाएगा। बेलोदी, दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में है।
बेलौदी को बर्ड वाचिंग और पर्यटन के लिए उसी तरह अभयारण्य बनाया जाएगा, जैसे राजस्थान का केवलादेव पक्षी विहार को पर्यटन के लिए बनाया गया है।
इसमें पहले साल इन्वेंटरी पर काम होगा, पक्षियों के आने का टेंªेड देखा जाएगा, उनकी खाद्य जरूरतों का आकलन किया जाएगा, फिर हैबिटेड का विकास कार्य होगा।
बेलोदी में अलग-अलग मौसम में कैस्पियन सागर, तिब्बतियन, साइबेरियन तथा भारत के अन्य क्षेत्रों से 63 प्रजाति के प्रवासी पक्षी आते हैं, जिसमें से 31 प्रकार के प्रवासी पंक्षी विदेशी होते हैं। इन पंक्षियों का कलरव सारे इलाके में गूंजता रहता है, जो मनमोहक होता है।
उल्लेखनीय है कि छग में नंदनवन, रायपुर सहित बेलौदी पक्षीप्रेमियों व पक्षीविशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा करता है।
–00–