Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

जय शिव शंकर-महाकाल उज्जैन में विराजते हैं

Poonam Mishra 03 Aug 2023 आलेख समाजिक सावन का महीना भगवान शंकर को अति प्रिय होता है 5724 2 5 Hindi :: हिंदी

मैं पूनम मिश्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से हूं आजकल मेरे शहर में हर जगह बम बम,बोल,रहाहै,काशी हर, हर! महादेव !जय शिव !शंकर !भोले! नाथ !की जय का नारा !जगह जगह देखने को मिल रहा है.l सावन का महीना आते ही कांवरियों का लाइन लग जाता हैl जो भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए बहुत दूर से पैदल चले आते हैंl
 मैंने देखा कि यहां पर दो तरह के कांवरिया आते हैं
 एक पीले रंग का वस्त्र धारण किए रहते हैं 
जो कि जगह-जगह पर रुक कर जल जलपान करते हुए आते हैं
 रास्ते में नाचते गाते हुए विश्वनाथ जी को जल चढ़ाने के लिए आते हैं 
!दूसरे सफेद रंग का वस्त्र पहने रहते हैं इन्हें डाक बम !कहा जाता है 
और यह कहीं भी नहीं रुकते यह इलाहाबाद से जल लेकर के सीधे विश्वनाथ जी के दरबार में चढ़ाते! हैं तभी यह रुकते हैं !यह एक बार भी अपने कदम कि नहीं रोकते हैं लगातार चलते रहते हैं चुकी सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है सभी अपनी आस्था और विश्वास के अनुसार काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए सावन के महीने में काशी अवश्य आते हैं इस महीने में भगवान शंकर की और मां पार्वती की गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है सावन का महीना भगवान शंकर को अति प्रिय है एक पुरानी मान्यता के अनुसार जो भी व्यक्ति सावन के महीने में भगवान शंकर की आराधना पूजा विश्वास के साथ करता है भगवान शंकर उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं ऐसा कहा जाता है आस्था का यह पर्व पूरे 1 महीने तक चलता रहता है मैं यहां भगवान शंकर की वर्णन करने में उनकी महिमा के बारे में मैं क्या कह सकती हूं परंतु कुछ लिखने का प्रयास अवश्य करना चाहती हूं मैं उनकी महिमा को कुछ इस प्रकार व्यक्त करना चाहती हूं 



आप ही शिव है !!आप ही शंकर हैं! आप ही अजर अमर अविनाशी है !
आप महाकाल !
उज्जैन में विराजते हैं !
विश्वनाथ जो काशी है !
आप ही संकट को हरने वाले 
आप ही मंगल करता है !
आप ही संसार को रचने वाले! आप ही प्रलय को लाने वाले !
आप ही लोगों की रक्षा करने वाले! आप ही महेश्वर 
आप ही शशि शेखर भी हैं! स्वरचित लेखिका पूनम मिश्रा

Comments & Reviews

संदीप कुमार सिंह
संदीप कुमार सिंह जय शिवशंकर

9 months ago

LikeReply

Poonam  Mishra
Poonam Mishra Om namah Shivay

8 months ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: