Manglesh jagoliya 30 Mar 2023 कविताएँ दुःखद # खुद पर विश्वास # अपने ऊपर आत्म विश्वास रखना चाहिए #खुद पर विश्वास। 89308 0 Hindi :: हिंदी
नमस्कार । मैं उपस्थित हूं एक नई कविता से के साथ और मैं इस कविता में बताऊंगा कि अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए और खुद पर विश्वास होना तो बड़ी से बड़ी जंग जीत सकते हैं अनेक प्रकार की कठिनाई भी हम अपने ऊपर विश्वास रखें पार कर सकते हैं और दृढ़ निश्चय करके हम अनेक से प्रकार की समस्या का समाधान भी कर सकते हैं। धन्यवाद।