Shreyansh kumar jain 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक 47762 0 Hindi :: हिंदी
अपना रूप हमेशा दिखाती है प्रकृती, कभी धूप तो कभी छाँव का अहसास कराती है प्रकृति, हर मौसम में भी जीवन जीना सिखाती है प्रकृति, हमारी भूख-प्यास भी मिटाती है प्रकृति। कभी बारिश तो कभी चांदनी की रोशनी दिखाती है प्रकृती, समय-समय पर अपने करतब दिखाती है प्रकृती, इंसान को इंसान से भी मिलवाती है प्रकृती, अपना रूप हमेशा दिखाती है प्रकृती । प्यार, मोहब्बत से सबको जीवन जीना सिखाती है प्रकृति, नफरत का बीज अपने ऊपर नहीं सह पाती है प्रकृती, इंसान की इच्छाओं ओर सितम से बहुत नाराज हैं प्रकृति, तभी ही तो कही भूकम्प और सुनामी का दर्शय दिखाती है प्रकृती, अपना रूप हमेशा दिखाती है प्रकृती । अगर ना हो सितम प्रकृती पर तो अपना प्यारा रूप भी दिखाती है प्रकृती, कई वर्षों से फैल रही इंसान की गंदगी को साफ करके गंगा-यमुना मे भी स्वच्छ जल बहाती है प्रकृती, इंसान के अगर सितम कुछ थोडे कम हो तो जालंधर से हिमालय का अपना सुंदर स्वरूप दिखाती है प्रकृती, अपना रूप हमेशा दिखाती है प्रकृती ।