Amit Kumar Sharma 30 Mar 2023 कविताएँ अन्य #kavi Maharaj 58579 0 Hindi :: हिंदी
मेरे दिल के धड़कन मे बसे हो तुम । मेरे हर रिश्तो से बढ़कर हो तुम । तेरी दोस्ती का कोई जबाब नहीं मेरे दिल मे । दोस्त से भी बढ़कर जिन्दगी हो मेरे दिल मे । दुनिया चाहे कुछ भी सवाल करे हमारे दोस्ती मे । हर सवाल का जबाब है हमारे दोस्ती मे । तुम्हारे जन्मदिवस मे मेरी एक ही है कामना । कभी ना टुटे हमारा दोस्ताना ।