FmRadio Aman Cheema 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत दुनिया ओर ख्वाबों की दुनिया 91530 1 5 Hindi :: हिंदी
मेरे दिल पर इश्क का इक छोटा सा पुल था, नीचे खाई बहुत गहरी थी। मासूम सी हंसी की आवाज़ उस पार से आ रही थीं, कदम मुझे खींच के ले जा रहे थे उस पार। एक ओर ही दुनिया बस्ती थी दिल की दुसरी तरफ। कभी कभी हल्का हल्का सा संगीत सुनाई देता था उस ओर से, मेरा अन्तर्मन कहीं बहुत गहराइयों में खो जाता था। कहीं अन्दर से रिस रहा था ख़ून मेरा, मैं बाहर से घांव ढुंढ रहा था। एक ओर ही दुनिया बस्ती थी दिल की दुसरी तरफ। FmRadio Aman Cheema
1 year ago