Shyam gujjar 30 Mar 2023 कविताएँ देश-प्रेम हिन्द मेरा 54994 0 Hindi :: हिंदी
इस देश मे रहने वालों को में आज यही बतलाऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 इस देश की धरती सोना उगले आज वही बंजर दिखती में अपना खून बहाकर के इस भूमि को उप जाऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 इस माँ की पावन भूमि पर गद्दारो का कोई काम नही दिखा अगर गद्दार यहाँ तो तो उसका जीवन दान नहीं में आज यही बतलाऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 उन गुरुजन का सम्मान करो जिनने चलने का मार्ग दिया सेवा करो उन पिता मात की जिन्होंने तुम्हें ये अधिकार दिया में आज यही बतलाऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 यहाँ एक तिरंगा तीन रंग और 24 सिक निराली है में उसका अर्थ बताऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 पहला रंग केसरिया हैं जो विजय भाव दिखलाता हैं दूजा रंग हैं सफेद मेरा जो शान्ति धर्म निभाता हैं तीजा रंग हैं हरा मेरा जो विकास की ओर बढ़ाता हैं में आज यही बतलाऊँगा बदलेगा एक दिन हिन्द मेरा ये तुम सबको दिखलाऊँगा....2 जय हिंद जय भारत लेखक श्याम Contact num 8595502670