संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक लोगों के लिए प्रेरणा से भरपूर मेरी कविता जिसका शीर्षक ऊपर दिया हुआ है। 51574 0 Hindi :: हिंदी
जिन्दगी जीने में बड़ा मजा है, हार कर खोकर, फिर से उसे प्राप्त करने में। निरन्तर दोगुणे उत्साह के साथ आगे बढ़ने में। जिन्दगी जीने में बड़ा मजा है। जिन्दगी के दांव_पेंच में, हार_जीत तो लगी ही रहती है, कभी अपनों से तो कभी परायों से । कभी रूठे हुए को मनाने में तो कभी रूठने में । कभी होड़ और दौड़ में, आगे निकलने में_कभी पीछे छुटने में । कभी कुछ तकरार में_कभी कुछ इकरार में, यूं ही जिन्दगी के सफर में, हरेक खुवाबों को हकीकत करने में। बड़ा मजा है जिन्दगी जीने में। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....