Shyam gujjar 30 Mar 2023 कविताएँ धार्मिक मां शारदे 65190 1 5 Hindi :: हिंदी
हो सके तो हमको विद्या दान दो मां शारदे हमे ज्ञान दो ........2 तेरी छाया में उज्जवल मेरा गान हो मां शारदे हमे ज्ञान दो .......2 मेरे मन में सदा ही तेरा वास हो मां शारदे तुम मेरे पास हो विद्या की जीवन में अभिलाषा बहुत थी हर मानव के अंदर तुमने जाग्रति भर दी विद्या का ये मुकुट सुनहरा तुम पर सुंदर लगता हैं मातृ शारदे मीठी वाणी हर मानव के पास हो मां शारदे हमे ज्ञान दो ......2 सफेद वस्त्र मां अंग की तेरी शान हो शिर पर तेरे ताज मां अधिक महान हो हाथो से करुणा मां एसे बरसे हो मेरा जीवन बने महान जगत में नाम हो मां शारदे हमे ज्ञान दो .......2 विद्यालय में सदा ही तेरा वास हो हाथ जोड़कर करे नमन ये आस हो मां शारदे हमे ज्ञान दो ......2 हो सके तो हमको विद्या दान दो मां शारदे हमे ज्ञान दो .......2 प्रेमपूर्ण परिभाषा हरदम साथ हो विद्या का मां ज्ञान हमारे पास हो मां शारदे हमे ज्ञान दो .....2
1 year ago