Shreyansh kumar jain 30 Mar 2023 कविताएँ देश-प्रेम 51941 0 Hindi :: हिंदी
भारत माँ की दामन से आज हमने एक दाग मिटाया है, मेरे प्यारे कश्मीर को आज हमने भारत में मिलाया है, दुश्मनों से ओर पथ्तर बाजो से माँ को आज हमने आजाद कराया है, मेरे प्यारे कश्मीर को आज हमने भारत में मिलाया है ।। बाबा भोले ने भी इस कश्मीर को अपना घर बनाया है, स्वर्ग से उतार कर पृथ्वी पर देवताओं ने इस कश्मीर को सजाया है, माँ वैष्णो देवी ने भी इस कश्मीर की धरा अपना दरबार सजाया है, मेरे प्यारे कश्मीर को आज हमने भारत में मिलाया है ।। झीलों ने भी इस कश्मीर को स्वर्ग सा निहारा है, डल झील ओर वूलर झील के किनारे ने भी चार चाँद कश्मीर के दामन में लगाया है, अगस्त्य मुनि ने भी कश्मीर को अपने तप से बनाया है, मेरे प्यारे कश्मीर को आज हमने भारत में मिलाया है । शंकराचार्य ने भी कश्मीर को अपनी शरणस्थली बनाया है, मुनियों ओर देवताओं ने इस कश्मीर को स्वर्ग सा बनाया है, 370 को हटाकर भारत माँ के मस्तिष्क पर कश्मीर का ताज सजाया है, मेरे प्यारे कश्मीर को आज हमने भारत में मिलाया है ।