संदीप कुमार सिंह 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक लोगों के लिए प्रेरणा से भरपूर मेरी कविता जिसका शीर्षक ऊपर दिया हुआ है। 51391 2 4.5 Hindi :: हिंदी
जिन्दगी के सफर में, कई मोड़ और कई रंग आते हैं । कभी खुशी तो कभी गम है, फिर भी कुदरत की फिदरत, है कमाल की, ये जहां है निराली । सुन्दर _सलौना सा अपना ये संसार, जगमग_जगमग करते यहां सारे प्राणि । परन्तु आज के जीवन शैली में, बहुत ही असंतुलन बनी हुई है। आज किसी भी महासागर के, प्राणि सुरक्षित नहीं हैं। चारों तरफ घोड़ कुरीतियां ओर बीमारियां फैली हुई है। ओर जिन्दगी बहुत ही, कष्टमयी बनी हुई है लेकिन इस तरह की संकट, के जन्मदाता हमलोग खुद ही हैं। तो आओ दोस्तों, अपने जीवन को बनाएं, आनन्दों की मिशाल, ध्यान करें अपने ऊपर, इस जीवन के ऊपर, जन्म लेने की अद्भुत, प्रक्रिया पर, और सार्थक करें, अपनी इस अनमोल जिन्दगी को सर्व जन हिताय सर्व जन शु:खाय। चिंटू भैया
I am a writer and social worker.Poems are most likeble for me....