Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

तराशने की कला-एक बेशक़ीमत हक़ीक़त

Shubham Yadav 28 Nov 2023 कहानियाँ अन्य 8953 0 Hindi :: हिंदी

तराशने वाले पत्थरों को भी तराश देते हैं , नासमझ हीरे को भी पत्थर क़रार देते हैं ।
ठंडे दिमाग़ से सोचो , तराशे जाने पर क्या पत्थर को हुआ कोई नुक़सान , यक़ीनन नहीं , हज़ारों गुना बढ़ गया उसका मान और सम्मान ।
तराशा क्या गया , पत्थर निखर गया , सँवर गया , एक नायाब हीरा बन गया , सिर्फ़ एक मामूली पत्थर नहीं रहा , बदल गयी उसकी शकसियत , वो बन गया एक बेशक़ीमत हक़ीक़त ।
कुछ भी कह लो , कुछ भी सोच लो , आख़िरकार हीरा है तो एक पत्थर ही , हाँ उसकी रोशनी , बनावट है एक चमत्कार , इसीलिए तो इन हीरों का है अपना ही एक बाज़ार ।
कुछ मूर्ख लोग हीरे पहना कर अपनी रईसी का बखान करते हैं , लेकिन पत्थर तो पत्थर ही रहेगा , सिर्फ़ उँगलियों में ना पहनो हीरे , दिलों को भी हीरों जैसे चमकाओ , ये मैं नहीं , कुछ विद्वान कहते हैं ।
सब इतने ख़ुशक़िस्मत नहीं होते कि हीरे पहन सकें , तुम अपनी इस ख़ुशक़िस्मती को बदल दो ज़िन्दादिली में , फैला दो तुम हीरे के चमक हर घर में , हर गली में !
सच है कि हीरे को हम पत्थर क़रार देते हैं , लेकिन ये पत्थर तराशे जाने पर कई रूप धारण कर लेता है , मूर्तियाँ भी बनती हैं इसकी, और इन में दिखते हुए भगवान को हम कितना प्यार देते हैं ।
और एक बात , पत्थर का अपना है महत्व , हीरे का अपना है अस्तित्व , घर बनाने के लिए हीरा क्या काम आएगा , एक मज़बूत घर तो ईंट , सिमेंट और पत्थरों से ही बनाया 
जाएगा ।
हीरे ने अपनी अजीब ओ ग़रीब चमक से दुनिया को क़ायल कर दिया है, तो पत्थरों ने भी पक्के घर बना कर , लोगों को उन में आसरा दे कर , एक अलग मक़ाम हासिल किया है ।
हीरे की अँगूठियाँ पहनना , ये रईसों की है चाहत , लेकिन सर के ऊपर छत हो , ये तो है हर इंसान की ज़रूरत ।
तो हर हाल में पत्थर महान है , तराश दो तो बन जाता है हीरा , ना तराशो तो इस से बनती हैं इमारतें , इंसानी जज़्बात तो सब एक से ही हैं, जो हीरे पहनते हैं और जो हीरे नहीं पहनते , हर कोई माँगता है मन्नतें ।
क्यूँ ना हम बाशिंदा भी पत्थरों की तरह तराशें अपने मन को, और फिर हीरे की तरह बन कर , उज्जवल करें जीवन को ।
शायद आपने बड़े बूढ़ों के मुँह से सुना होगा कि वो इंसान तो हीरा है , आख़िर कैसे मिलती है किसी इंसान को ये उपलब्धि ?
यक़ीनन नेक काम कर ,भलाई कर , मेहनत कर , समाज सुधारक बन कर , समाज सेवा कर , कई महापुरुष बना लेते हैं हीरे जैसी अपनी हस्ती !!

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: