लेखक-परिचय लेखक शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हैं। उनकी तीन दर्जन से अधिक किताबें अमेजन किंडल, ब्लूरोज पब्लिकेशन एवं नोशन प्रेस में छपी हैं, जिनमें लघुकथाएं, व्यंग्य-रचनाएं, बालकथाएं, उपन्यास, जीवनियां और प्रबंध-निबंध प्रमुख हैं। उनके द्वारा रचित कृतियां विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। वे प्रतियोगिता पत्रिकाओं के लिए भी लिखते हैं। ---00--- विशेष टीपःः-लेखक की तीन दर्जन से अधिक फिक्शन व नान-फिक्शन ई-पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए amazon.com/amazon.in के साथ वीरेंद्र देवांगन/virendra Dewangan के नाम पर सर्च किया जा सकता है। इसी तरह notionpress.com के साथ वीरेंद्र देवांगन/ virendra kumar Dewangan के नाम से भी सर्च किया जा सकता है। इसी तरह bluerosepublication के साथ वीरेंद्र देवांगन/virendra Dewangan के नाम से भी सर्च किया जा सकता है। अनुरोध है कि मेर द्वारा वृहद पाकेट नावेल ‘‘पंचायत’’ लिखी जा रही है। गूगल क्रोम, प्ले स्टोर के माध्यम से writer.pocketnovel.com पर पंचायत, veerendra kumar dewangan को सर्च कर चेप्टरवाइज पढ़ा जा सकता है और प्रतिक्रियाएं दिया जा सकता है। आपकी प्रतिक्रियाओं का तहेदिल से स्वागत रहेगा।