Ranjana sharma 22 Jul 2024 ग़ज़ल प्यार-महोब्बत # Sad Gazal# Dard Bhari Gazal# 14955 0 Hindi :: हिंदी
तेरी जिंदगी से जा रहे हैं हम इल्जाम ना देगें तुम्हें हम जो बीत गई वो अतीत थी हमारी यही सोचकर चल देगें आगे तेरी यादों से भी दूर हम तेरी दुनियां में होगा कोई और पर मेरे लिए तो बस तू ही था तेरे चेहरे की खुशी होगा कोई और पर मेरी खुशी तुझसे ही थी आशियां बनाया था हमने अपनी मोहबब्त का पर तुमने ही उसे तोड़ दिया तुझे चाहा अपने शिद्दत से और तुमने ही मुझे छोड़ दिया क्या खूब किया तुमने मोहब्बत हमसे सपना मेरी आंखों को दिखाकर दिल कहीं और जोड़ लिया किस बात की सजा दी तुमने हमें जो हमसे ही मुंह मोड़ लिया तुझपे हमने एतबार किया और तूने विश्वासघात किया तेरे दिल को हमने अपना घर बनाया और तुमने मेरे दिल को ही तोड़ दिया Dhanybaad 🙏