Rekha Gill 30 Mar 2023 ग़ज़ल प्यार-महोब्बत सनम 206675 1 5 Hindi :: हिंदी
पल भर भी तुम्हें हम अपनी यादों से हटा ना पाए चांदनी चली गई तो घर में शम्मा जला ना पाए💖💖💖 महफिल में जाते हैं तो तेरी याद आती है सनम तेरी महफिल के बाद हम किसी महफिल में जाना पाए💖💖💖 आकर करीब से मेरे निकल जाए कोई हंसी अगर आती है तेरी याद तुझे कभी हम भुला न पाए,, 💖💖💖 होती नहीं तहजीब हुस्न वालों को आशिकी की हमें गम यही कि हम तुम्हें वफा सिखा ना पाए💖💖💖 रेखा गिल हरियाणा💦💦💦💦💦💦
1 year ago