सरोज कसवां 30 Mar 2023 कहानियाँ बाल-साहित्य शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!💐💐 94223 0 Hindi :: हिंदी
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!💐💐 वर्तमान में ट्रेंड चल रहा है कि 10 वर्ष से लेकर युवावस्था तक के बहुत सारे युवा गैंगस्टर टाइप विडियोज देखते है, उनकी लाइफस्टाइल को फॉलो करते है। काट दयाँगे,फाड़ दयाँगे,बहम काड दयाँगे वगैरा वगैरा तरह की भाषा शैली का प्रयोग करते है। पढ़ाई से कोसो दूर,फर्जी अलटपू टाइप के गाँजेडीयो की संगत, गैंगस्टर्स को आदर्श रूप में मानना और नशेड़ियों के साथ बाइक पर घूमना उनके शौक में शुमार है। खुद को हरयाणवी या पंजाबी गानों के विलेन की तरह प्रस्तुत करना, ये सब वो अपने निजी जीवन में अपना रहे है। अगर आप चाहते हैं कि एक सुसभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो तो इस तरह की प्रजाति को पनपने ना दे, उगते हुए पौधे को जड़ से उखाड़ फेंके ताकि बीज ना पनपने पाए। इस पुनीत कार्य में पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े मित्र अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो सकारात्मक परिणाम आने की अपार संभावनाएं हैं।