Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

ईमानदार खरगोश-ईमानदारी सबसे बड़ी नीति वह गुण है जो व्यक्ति हो हर जगह सफलता दिलवाता है

DINESH KUMAR KEER 11 Jan 2024 कहानियाँ बाल-साहित्य 3517 0 Hindi :: हिंदी

ईमानदार खरगोश

एक समय की बात है, खरगोश नौकरी की तलाश में था। उसने फैसला कर लिया कि वह मेहनत की कमाई ही खायेगा, पर नौकरी मिलना आसान काम नहीं था। वह इधर - उधर भटकता रहा लेकिन उसे कहीं काम नहीं मिला। फिर भी वह निराश नहीं हुआ और अपनी कोशिश में जुटा रहा। वह उदास रहने लगा। एक दिन उसे लोमड़ी मिली। उसने उसकी उदासी का कारण पूछा! खरगोश बोला-, "आजकल मैं काम की तलाश में जो हूँ।" लोमड़ी बोली-, "तुम एक काम करो, रीछ के पास चले जाओ! उसकी शेर के दरबार में अच्छी जान पहचान है।" लोमड़ी ने सलाह दी। उसने रीछ के पास जाकर अपनी दिक्कत बताकर कहा-, "भाई! आप मुझे नौकरी दिलवा देंगे तो मैं जिन्दगी भर आपका अहसान मानूँगा।" इस पर रीछ बोला-, "नौकरी तो गुण और योग्यता से मिलती है। मैं कौन होता हूँ नौकरी दिलवाने वाला? तुम कल सुबह ठीक दस बजे राजा शेर के दरबार में पहुँच जाना ।" रीछ ने खरगोश को लिफाफा पकडाते हुए बोला-, "यह लिफाफा मेरे भाई को देते आना। तुम तो उसे जानते ही हो परन्तु होशियारी से ले जाना। इसमें खास चीज है।" रीछ ने उसमें जानबूझकर लिफाफे में उसके मनपसन्द मटर की फलियाँ रखी थी। खरगोश ने सकुशल वह लिफाफा उसके भाई तक पहुँचा दिया। अगले दिन सुबह ठीक नो बजे खरगोश, राजा शेर के दरबार में पहुँच गया। कुछ ही देर में राजा शेर आया और बोला-, "खरगोश! तुम नौकरी चाहते हो?" "जी महाराज! वह बोला। राजा ने रीछ से पूछा-, "तुम्हारी क्या राय है? तुम इसकी परीक्षा ले चुके हो?"  "जी महाराज! खरगोश बहुत ईमानदार और नेक है। हमें ऐसे ही ईमानदार काम करने वालों की जरूरत है।" "खरगोश को नौकरी दे दी जाय!" राजा शेर ने आदेश दिया। खरगोश, रीछ के पास गया और 'धन्यवाद' देते हुए बोला-, "आपकी वजह से मुझे यह नौकरी मिली है।" रीछ बोला-, "खरगोश! यह नौकरी मेरी वजह से नहीं, तुम्हें तुम्हारी ईमानदारी से मिली है।"

सीख: - ईमानदारी सबसे बड़ी नीति वह गुण है, जो व्यक्ति हो हर जगह सफलता दिलवाता है।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: