Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

जीवन कड़ा संघर्ष है

Anshika Agrawal 30 Mar 2023 कविताएँ अन्य प्रेरणादायी कविता, उत्साहवर्धक कविता, जीवन पर कविता,सफलता का मंत्र, सफलता पर कविता ,हिंदी कविता ,प्रतियोगिता के लिए कविता,motivational poem, inspirational poem,hindi poem, poem, poem on success,poem for competition 14136 1 2 Hindi :: हिंदी

माना जीवन कड़ा संघर्ष है।
मगर,हौसलों में भी तुम्हारे बड़ा दम है।
जरूरत है तो , खुद पर यकीन करने की।
यूं निराशा में मत पड़ो ।
उठो , आगे बढ़ो ,
कठिनाइयों का डट कर मुकाबला करो,
लड़ो, लड़ते रहो,
देखना , एक दिन ऐसा आएगा
जब जीत खुद तुम्हारे कदम चूमने आएगी।।

माना जीवन कड़ा संघर्ष है ।
मगर, हालातो का हवाला देकर,
अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ लेना,
ये तो कोई विकल्प नहीं।
यूं चमकता नहीं सोना भी,
अगर कसौटी में उसे कसा नहीं जाता।
उठो, आगे बढ़ो ,
कर्तव्यों की कसौटी में खुद को कसना पड़े तो 
कसो ,कसते रहो,
देखना एक दिन ऐसा आएगा ,
जब तुम्हारी चमक के आगे हजारों 
टिमटिमाते तारे फीके पड़ जाएंगे।

माना जीवन कड़ा संघर्ष है।
मगर सफर तो शुरू हुआ है।
अभी से क्या थकना, क्या रुकना
तुम्हारी मंजिल बहुत दूर है।
उठो, आगे बढ़ो,
मीलों तक है अभी चलना 
चलो,चलते रहो,
देखना एक दिन ऐसा आएगा ,
जब दुनिया तुम्हारे पीछे चलती आएगी।।

Comments & Reviews

Anshika Agrawal
Anshika Agrawal 👏👏

1 year ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: