Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

कसाई और एक गाय की छोटी सी कहानी

Official Arjun Panchariya 30 Apr 2023 कहानियाँ समाजिक कसाई और एक गाय की छोटी सी कहानी by pandit4517_ 7476 0 Hindi :: हिंदी

कसाई गाय काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?.
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...
रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग
से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄
क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄
वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.
मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है1🐄
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज🐄
चुकता करे....🐄...!!!!
सb कि एक पुकार...🐄.!🐄
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार....!!🐄
गौमाता की यह पीड़ा जन जन तक 🐄
पहुँचाने के लिये केवल 2 मिनट का 🐄
समय निकाल कर दोस्तों को 🐄
शेयर जरुर करें.........🐄
Save cow🐄..🐄


*Message गोकूल नगरि से आया है*
ईसे 9 लोगो को FORWARD करो 3 दिन मे आपकी मनोकामना पुरी होगी ईनकार करोगे तो 2 
साल तक कोई भी काम नही होगा...

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: