मैं विकास यादव, काव्य उप नाम "उत्साह" मेरा जन्म स्थान ग्राम सभा सरार ऊर्फ हैदरगंज पोस्ट मटेहूं जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ है। मैं अभी 17 वर्ष का हूं, और मेरी स्कूली शिक्षा अमृत पब्लिक स्कूल मऊ, द्वारा चल रही है किंतु हिंदी के प्रति प्यार और कविता में थोड़ा झुकाव होने के कारण मैं अभी अपने टूटे -फूटे शब्दों में अपने विचारों को बांधने की कोशिश करता हूं अब तक मेरी 20 से अधिक रचनाएं आ चुकीं हैं और आशा है आगे भी आती रहेंगी। आप लोगों के प्यार दुलार के लिए धन्यवाद।