Ekta Tiwari 20 May 2023 गीत बाल-साहित्य ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि हमारा जीवन सरल और शुद्ध होने का आशीर्वाद दे जिससे हमारा और हमारे देश का व्यक्तित्व सदैव की तरह ही अभी भी विख्यात हो। प्रत्येक व्यक्ति संस्कारी हो वा देश के प्रत्येक जन का कल्याण हो। जय हिन्द 25485 0 Hindi :: हिंदी
घिरी मुसीबत से तेरी दुनिया, आके तू इसको संभाल लिजै सुनाई देती गर मेरी वाणी तो मेरी विनती स्वीकार कीजे।। जो भूले भटके राहों में अटके भव से पार उन्हें उतार दीजै दुनिया में हैं जो खुशी के भूखे उन्हें तू खुशियां हजार दीजै।। हम हैं तुम्हारे नादान बच्चे हम सब पे इक उपकार कीजै बन जाएं कुछ काबिल मेरी दाता शिक्षा का हमको उपहार दीजै।। बिगड़ती जा रही है सारी दुनिया इस दुनिया को तू सम्भाल लीजै रहें सलामत ये सारी दुनिया सुख शांति का हमे संसार दीजै।।