Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पिता महज एक व्यक्ति नहीं है

हरवंश हृदय 18 Apr 2023 गीत समाजिक #हरवंशहृदय #पिता #पिताप्रेम #fatherlove 7482 0 Hindi :: हिंदी

संतति के सिर पर साये सा, माँ के माथे की बिंदिया है
पिता महज एक व्यक्ति नहीं है, कायनात है, पूरी दुनिया है

जिसकी चमक सहज ही अम्मा की आंखों में दिख जाती है
जिसके जल जाने से घर की सब अंधियारी मिट जाती है
जिसने रातों में जल जलकर जीवन राह दिखाई है
जिसकी लौ हवाओं से लड़कर,संघर्ष पाठ सिखलाती है
घर के ओसाने पर जलता, पिता असल में वही दिया है
पिता महज एक व्यक्ति नहीं है, कायनात है, पूरी दुनिया है …..(१)

माँ ममता की मंदाकिनी तो पिता पुण्य का पावन तट है
प्रखर प्रभंजन के प्रवाह को खामोशी से सहता वट है
दिव्य दिवाकर की दीपाली के सम्मुख भी शीतल रहकर
सहज भाव से सुत तृष्णा की तृप्ति करादे वो पनघट है
माँ की लोरी पर आती जो, पिता वही सुख की निंदिया है
पिता महज एक व्यक्ति नहीं है, कायनात है,पूरी दुनिया है …..(२)

अपने कंधों पर देखो तो, कितना बोझ लिए फिरते हैं
घर की दीवारों की पाटों में, पल पल पिसते हैं, पिरते हैं
संतति सृजन का स्वप्न सजा हो, हरसय जिसकी आंखों में
फिर कब, कैसे और भला क्यूँ, अँखियों में अश्रु ठहरते हैं
कभी न जो मर्यादा लांघे, पिता वही बहता दरिया है
पिता महज एक व्यक्ति नहीं है, कायनात है, पूरी दुनिया है …..(३)

संतति के सिर पर साये सा, माँ के माथे की बिंदिया है
पिता महज एक व्यक्ति नहीं है, भूसुर है, पूरी दुनिया है

© ✍️ हरवंश श्रीवास्तव ‘हृदय'
बाँदा – उत्तरप्रदेश

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: